लुधियाना में हाई-टेंशन तारों से टकराई खिलाड़ियों से भरी बस, बड़ा हादसा टला

Ludhiana News
Ludhiana News: हाई-वोल्टेज तारों से टकराती हुई बस।

संगरूर से खेल प्रतियोगिता में भाग लेने लुधियाना आए थे खिलाड़ी

  • चिंगारियों के बीच 55 बच्चों को सुरक्षित बचाया

लुधियाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र कुमार शर्मा)। Ludhiana Bus Accident: पंजाब के लुधियाना में खिलाड़ियों को ले जा रही एक बस हाई-टेंशन तारों से टकरा गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बस कोचर मार्केट क्षेत्र में पहुंची। नीचे लटकी हुई तारें बस के ओवरहेड एंगल में उलझ गईं, जिससे चिंगारियां उठने लगीं। जैसे ही चिंगारियां उठीं, बस में सवार खिलाड़ियों ने अलार्म बजा दिया। उन तारों से जुड़ी अन्य तारों में भी स्पार्किंग शुरू हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

लोगों ने तुरंत बस को रोका, खिलाड़ियों को बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए। बस में कुल 55 खिलाड़ी सवार थे। इस दौरान तारें टूटकर गिर गईं, जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। लोगों ने हादसे को लेकर हंगामा भी किया और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि इलाके में कई जगह नीची लटकी तारें हैं, जो आए दिन हादसों का कारण बनती हैं।

इस तरह हुआ हादसा | Ludhiana News

बस में संगरूर जिले के लगभग 55 खिलाड़ी सवार थे, जो शनिवार को एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने लुधियाना जा रहे थे। जैसे ही बस कोचर मार्केट इलाके के पास पहुंची, वह हाई-टेंशन तारों से टकरा गई। तारों से चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे एथलीटों ने अलार्म बजाया। चिंगारियों से दहशत फैल गई, लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं चश्मदीदों के अनुसार जैसे ही तारें बस में फंसीं, वे टूटकर नीचे गिर गईं और जोरदार स्पार्किंग हुई। धमाके जैसी आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर भागे। उन्होंने तुरंत ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा और स्थिति की जानकारी दी।

लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई की और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। सौभाग्य से किसी बच्चे को करंट नहीं लगा, हालांकि सभी बहुत डर गए थे। लोगों ने बताया कि तारें टूटकर नीचे गिर जाने से करंट बस में नहीं फैला, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी

घटना की सूचना मिलते ही बिजली निगम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत लाइन बंद की और तारों की मरम्मत शुरू की। जब स्थिति सामान्य हुई, तो खिलाड़ियों को दूसरे वाहन से आगे रवाना किया गया।

अंधेरे में तारें दिखाई नहीं देने से हुआ हादसा: बस चालक

बस चालक ने बताया कि वह अंधेरे के कारण तारें नहीं देख सका, क्योंकि सड़क की लाइटें बंद थीं। अचानक चिंगारी निकली, जिससे बच्चे घबरा गए। सौभाग्य से सभी सुरक्षित रहे, वहीं स्थानीय समाजसेवी और वकील राजेश राजा ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह केवल किस्मत थी कि कोई जनहानि नहीं हुई। कोचर मार्केट में कई जगह तारें नीचे लटकी हुई हैं, लेकिन बिजली विभाग आंखें मूंदे बैठा है। यदि बिजली चालू होती, तो कई मासूम जानें जा सकती थीं। उन्होंने बताया कि इस समस्या की शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, यह प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– सब्जी की दुकान में पेट्रोल छिड़ककर युवक ने लगाई आग

 

हाई-वोल्टेज तारों से टकराती हुई बस।