कैथल से कटरा, अमृतसर, पठानकोट के लिए बस सेवा आगामी आदेशों तक बंद

Kaithal News
Kaithal News: नया बस स्टैंड पर खड़ी बसे

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Haryana Roadways: यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा रोडवेज ने शुक्रवार से कैथल से कटरा और पंजाब के बॉर्डर इलाकाें में जाने वाली बसों को आगामी आदेशों तक रोक दिया है। प्रदेश सरकार के आदेशों पर महाप्रबंधक ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही एक दिन पहले ही वहां गई हुई बसें भी वापस लौट चुकी हैं। Kaithal News

यह फैसला भारत-पाकिस्तान की युद्ध की आहट के बीच रोडवेज की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस समय कैथल से हरियाणा रोडवेज की एक एक बस पठानकोट, अमृतसर और कटरा के लिए जाती हैं। इसमें एक बस इन रूटों पर जाती हैं। जबकि दूसरी बस इन रूटों से वापस होती है। अब इन बसों का संचालन विभाग ने मुख्यालय के आदेशों तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।

चंडीगढ़ और पंजाब के लिए अभी सेवा बहाल | Kaithal News

हालांकि अभी चंडीगढ़ सहित पंजाब के संगरूर और पटियाला जिले में जाने वाली बसों को बंद नहीं किया गया है। यह बसे पहले के दिनाें की तरह से संचालित की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह के समय पठानकोट और अमृतसर जाने वाली बसों को भेजा गया था, लेकिन यह बसें जालंधर से ही वापस लौट जाएंगी।

कटरा, अमृतसर, पठानकोट के लिए बस सेवा स्थगित: जीएम

कैथल रोडवेज के महाप्रबंधक कमलजीत चहल ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देशों पर कैथल से पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे जिले पठानकोट और अमृतसर व कटरा जाने वाली बसों को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। हालांकि पंजाब के अन्य जिलों में जाने वाली बसें सामान्य रूप से चलाई जा रही है। अभी तक इन रूटों पर बसों को बंद करने के कोई आदेश नहीं है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– रोटावेटर की चपेट में आकर किशोर की दर्दनाक मौत, कोहराम