रीट परीक्षा ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों में छाछ वितरित की

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के दौरान रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से परीक्षा के दोनों दिन शहर के विभिन्न केंद्रों पर लगातार ड्यूटी दे रहे पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में छाछ वितरित की गई। संघ के जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त सीआई कांतासिंह ढिल्लों ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने परीक्षा के दोनों दिन ड्यूटी कर रहे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों में छाछ का वितरण किया गया। इसमें रिटायर्ड सीआई पीडी शर्मा सहित अनेक पदाधिकारियों व रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में बाहर से आए परीक्षार्थियों के लिए संघ के रेस्ट हाउस में ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था भी की गई। श्रीकरणपुर मार्ग पर चक 7-जैड के पास रेस्ट हाउस में परीक्षार्थियों को लाने और वापिस छोड़ने के लिए वाहन का भी प्रबंध किया गया। कांतासिंह ढिल्लों ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर जिला पुलिस के अधिकारियों के आग्रह पर संघ द्वारा एक घंटे में भोजन की व्यवस्था कर दी जाएगी। संघ की ओर से जिला पुलिस के आला अधिकारियों को इस से अवगत करवाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here