जलमग्न क्षेत्रों में पीड़ितों की मद्द करने में जुटे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

ब्लॉक बुवान की साध-संगत ने पहुंचाया परिवारों तक राशन

टोहाना। (सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण) जब भी कहीं कोई आपदा या समस्या आती है तो, पीड़ितों की मद्द करने में सबसे आगे मिलते हैं ‘डेरा सच्चा सौदा’ के अनुयायी। एक बार फिर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए ब्लॉक बुवान की साध-संगत ने जलमग्न क्षेत्रों में पहुंचकर पीड़ित परिवारों तक राशन पहुंचाया। शहर में बहुत से इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। कई जगह पर तो पानी लगभग 5 से 7 फुट तक भी भरा हुआ है। लोगों को शहर के विभिन्न धर्मशाला, मंदिरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं इसकी सूचना पाकर बुवान ब्लॉक की साध-संगत ने पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए भोजन की व्यवस्था की और रात को ही जलमग्न क्षेत्रों में मद्द के लिए निकल पड़े।

यह भी पढ़ें:– एचटेट परीक्षा आवेदन का कल अंतिम दिन

पूज्य गुरु जी का अताया आभार, सेवादारों को किया सैल्यूट

गत सायं 5 बजे ये अभियान शुरू हुआ। जिसके बाद देर रात तक डेरा अनुयायियों व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पीड़ित परिवारों तक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से अग्रवाल धर्मशाला, जनता धर्मशाला, गुरु रविदास धर्मशाला, पंजाबी सदन, सरकारी हस्पताल, बस स्टैंड, अन्य विभिन्न सामाजिक स्थानों व गलियों में पहुंच कर भोजन वितरित करने में सेवादार जुटे रहे। वहीं मद्द पाकर पीड़ितों ने डेरा अनुयायियों को सैल्यूट किया बल्कि पूज्य गुरु जी का भी कोटि-कोटि धन्यवाद किया, जिनकी पावन शिक्षाओं की बदौतल आज इंसानियत जिंदा है।

ये सेवादार मद्द पहुंचाने में जुटे

इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास गुलदेश इन्सां, 15 मेंबर रामफल इन्सां, जरनल इन्सां, बब्बी इन्सां, खजान इन्सां, सुनील इन्सां, प्रदीप इन्सां, रोहतास इन्सां, बसंत इन्सां, आनंद इन्सां, अमरू इन्सां, पुरन इन्सां, डीपी इन्सां, सतपाल, बिट्टू इन्सां, अमरजीत, बेबी इन्सां, सुमन इन्सां, प्रकाश इन्सां सहित बड़ी संख्या में सेवादार राहत कार्य में जुटे हुए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।