थाना समाधान दिवस में पहुंचे खरीदार, प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन

Kairana-news
  • तूल पकड़ रहा शत्रु सम्पत्ति पर प्लाटिंग किये जाने का मामला
  • पीड़ित खरीदारों ने अफसरों को दिखाए बैनामे
  •  पूर्व में तैनात रहे हलका लेखपाल पर लगाए संगीन आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। शत्रु सम्पत्ति पर प्लाटिंग किये जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। खरीदारों ने कोतवाली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ हाथों में बैनामे लेकर प्रदर्शन किया। वही, पीड़ितों ने पूर्व में तैनात रहे हलका लेखपाल पर प्रॉपर्टी डीलर से सांठ-गांठ करने के आरोप लगाए है।

पीड़ित खरीदारों ने अफसरों को दिखाए बैनामे

कस्बे के मोहल्ला अफगानान में बारात घर के निकट स्थित शत्रु सम्पत्ति की करीब चार बीघा भूमि पर प्लाटिंग किये जाने का मामला प्रॉपर्टी डीलर के लिए जी का जंजाल बन गया है। शनिवार को भूमि के दर्जनों खरीदार कोतवाली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे। जहां पर उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम शिवप्रकाश यादव को शिकायती-पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराया।

खरीदारों ने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलर व भूमि स्वामियों ने धोखाधड़ी करके उनकी रकम हड़प ली है, जिस कारण वह सड़क पर आ गए है। उन्हें साफ-सुथरी जमीन दिखाकर शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर काबिज करा दिया गया। अब राजस्व विभाग के लोग उन्हें शत्रु सम्पत्ति की भूमि से बेदखल कर रहे है। खरीदारों ने प्रॉपर्टी डीलर द्वारा कराए गए भूमि के बैनामे हाथों में उठाकर प्रदर्शन भी किया।

पूर्व में तैनात रहे हलका लेखपाल पर लगाए संगीन आरोप

उन्होंने पूर्व में तैनात रहे हलका लेखपाल पर भी संगीन आरोप लगाए। शिकायतकतार्ओं में शामिल युवक ने कहा कि प्लाट के बैनामे कराने से पूर्व वह हलका लेखपाल से मिले थे, लेकिन उन्हें शत्रु सम्पत्ति की भूमि के बारे में नही बताया गया। युवक ने उक्त हलका लेखपाल पर प्रॉपर्टी डीलर से मोटी रकम लेकर शत्रु सम्पत्ति पर प्लाटिंग कराने के आरोप लगाए। पीड़ित खरीदारों ने मामले में निष्पक्ष कार्यवाही कराकर उन्हें वास्तविक भूमि पर काबिज कराने अथवा उनके पैसे वापिस दिलाने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है। शिकायतकतार्ओं में इरशाद उर्फ सोनू, फैय्याज, साजिद, बलकीशा, सावेज, आसमां, अरबाज, आस मोहम्मद, फरजाना, अहसान, अकलीमा व इसरार आदि शामिल है।

गरीबों की मेहनत की कमाई डकार रहे प्रॉपर्टी डीलर

कस्बे के मोहल्ला अफगानान में शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर प्लाटिंग किये जाने का यह पहला मामला नही है। प्रॉपर्टी डीलरों पर इस तरह के संगीन आरोप इससे पूर्व भी लगते रहे है। नगर में ऐसे अनेकों प्रॉपर्टी डीलर है, जो शत्रु सम्पत्ति अथवा विवादित भूमि की प्लाटिंग करके गरीब-मजदूर लोगो की मेहनत तथा हक-हलाल की कमाई पर डाका डाल रहे है। हुक्मरानों की उदासीनता तथा संलिप्तता से प्रॉपर्टी डीलरों की जालसाजी का धंधा निरन्तर फलता-फूलता जा रहा है। भूमि खरीद में अपने पैसे को निवेश करने के इच्छुक सीधे-सादे लोग प्रॉपर्टी डीलरों के ओछे हथकंडों का शिकार बन रहे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here