दो सगे भाईयों की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फैके शव

ट्रेन ने बुरी तरह से कूचला, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

  • पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले थे दोनो भाई, रोहतक में हाईड्रा मशीन पर थे चालक
  • गांव सिंहपुरा के पास ओबर ब्रिज के समीप मिले दोनो के शव, पंजाब से पहुंचे परिजन

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। गांव सिंहपुरा के पास ओबर ब्रिज के समीप दो सगे भाइयों की हत्या कर शवों को रेलवे ट्रैक पर फैक दिया। बाद में दोनों के शवों को रेल गाड़ी ने बूरी तरह से कुचल दिया। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो के शवों को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि दोनो भाई पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले थे, जोकि यहां जेसीबी हाईड्रा पर बतौर चालक काम करते थे। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी पंजाब से रोहतक पहुंचे और शवों की शिनाख्त की। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि गांव सिंहपुरा के पास ओबर ब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव पड़े हुए है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में 10 दिन में मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और दोनो के शवों को अपने कब्जे में ले लिया। मृतको की जेब से मिले कागजातों के आधार पर शवों की शिनाख्त पंजाब के होशियारपुर निवासी 38 वर्षीय सुखविन्द्र व 30 वर्षीय भाई सतेन्द्र के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन भी पीजीआई पहुंचे और शवों की शिनाख्त की। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि देर रात किसी ने सुखविन्द्र के पास फोन करके यह कहा था कि उनकी गाड़ी पलट गई है और वह हाईड्रा लेकर सिंहपुरा के पास आ जाए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के भी बयान दर्ज किए और इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।