
बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Bathinda News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक बठिंडा के क्षेत्र एनएफएल/आदर्श नगर की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार डॉ. सुखदर्शन सिंह इन्सां व उनकी पत्नी परमजीत कौर इन्सां ने शहर में भटकते एक बुजुर्ग को उसके परिवार से मिलवाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सेवादारों ने बताया कि गांव कोट फत्ता का रहने वाला बुजुर्ग रिखी सिंह, जो लकवे का मरीज होने के कारण मानसिक कमजोरी से पीड़ित था और शहर में भटक रहा था। जब वह उनके घर के पास पहुँचा तो उन्होंने उसकी देखभाल की और खाना खिलाया। Bathinda News
बुजुर्ग के घर-परिवार का पता लगाने के लिए उन्होंने उससे बातचीत की। लकवे का मरीज होने के कारण वह अधिक बोल नहीं पा रहा था, फिर भी उन्होंने उसके परिजनों का पता लगाया और उन्हें सौंप दिया। इस मौके पर बुजुर्ग के परिवारिक सदस्यों ने सेवादारों की सराहना करते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया, जिनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु मानवता की सेवा में लगे हुए हैं। Bathinda News