गोल्ड मेडल जीतकर भूमित ने किया गोवा में होने वाले नेशनल खेलों में क्वालीफाई

Kharkhoda News
गोल्ड मेडल जीतकर भूमित ने किया गोवा में होने वाले नेशनल खेलों में क्वालीफाई

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की टिहरी झील में आयोजित राष्ट्रीय ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप (महिला व पुरूष) में जिला के गांव गोपालपुर के लाडले भूमित दहिया ने दो स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीतकर अपना व अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके पिताजी धर्मबीर दहिया ने बताया कि भूमित दहिया ने कैनोइंग-4 ग्रुप की 1000 व 500 मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया। Kharkhoda News

भूमित के पिता धर्मबीर दहिया ने बेटे की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसे इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बेटे की पिछले दिनों से चल रही कड़ी मेहनत रंग लाई और उसने दिखा दिया कि हरियाणा के छौरे किसी भी खेल में पीछे नहीं है। उन्होंने बताया कि उसकी इस जीत से पूरे गोपालपुर गांव में खुशी का माहौल है और गांव पहुंचने पर उसके स्वागत के लिए गांव में कार्यक्रम भी रखा जाएगा। Kharkhoda News

पिता धर्मबीर दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भूमित ने गोवा में होने वाले राष्टï्रीय खेलों में भी क्लालीफाई कर लिया है और हमें पूरी उम्मीद है कि इन खेलों में भी हरियाणा के ये छौरा गोल्ड मेडल जीतकर अपना व अपने प्रदेश का नाम रोशन करेगा। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Roadways: बकाया भुगतान की मांग पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here