मंडियां हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़, पहल के आधार पर होंगे मंडियों में विकास कार्य: अरोड़ा
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने शुक्रवार को सुनाम मंडी में करीब 1.02 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले शैड का नींव पत्थर रखकर काम की शुरुआत करवाई। अरोड़ा ने कहा कि सुनाम मंडी के आढ़तियों व किसानों की यह मांग थी कि यहां बड़ा शैड बनाया जाए, जिस पर कार्रवाई करते 200 फुट लम्बाई व 75 फुट चौड़ाई वाला करीब 1 करोड़ 02 लाख की लागत से बनने वाले शैड का शुक्रवार को नींव पत्थर रखा गया है, जो 5 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। Sunam Udham Singh Wala
उन्होंने कहा कि मंडियां हमारी अर्थ व्यवस्था की रीढ़ हैं, आढ़तियों, किसानों व मजदूरों का सीधा संबंध मंडियों से है और शहर की अर्थव्यवस्था मंडियों से ही चलती है। उन्होंने कहा कि आरडीएफ के रूप में पैसा मंडियों में ही आता है, जिससे विकास कार्य होते हैं। इसलिए जरूरी है कि जहां अर्थव्यवस्था चलती हो, उस क्षेत्र क विकास तेजी से करवाया जाए। अरोड़ा ने कहा कि सुनाम हलके के विकास के लिए लगातार काम हो रहा है व आगामी दिनों में सुनाम में और बड़े विकास कार्य भी शुरु किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुनाम को नमूने के शहर के तौर पर विकसित किया जा रहा है।
अरोड़ा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते कहा कि शहर में कैमरे लगाने की तजवीज बन चुकी है, जिसका काम जल्द ही शुरू होगा व सुनाम की ट्रैफिक समस्या के हल के लिए भी प्लान तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस मौके मुकेश जुनेजा चेयरमैन, प्रितपाल हांडा व मुनीष सोनी (पूर्व चेयरमैन), किशोर चन्द प्रधान आढ़ती एसो., राजन, अमरीक धालीवाल, तरसेम कुलार व शहरवासी उपस्थित थे। Sunam Udham Singh Wala
यह भी पढ़ें:– आमजन और मीडिया को सड़क के गड्ढे दिखते हैं तो जेई व फील्ड स्टाफ को क्यों नहीं दिखते: डीसी प्रीति















