4.38 करोड़ रुपये की राशि होगी खर्च
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam News: कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को गाँव रामगढ़ जवंधा में 4,38,23,895 रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की शुरूआत की। इन विकास कार्यों के अंतर्गत गांव की कच्ची फिरनी को पक्की सड़क बनाने हेतु 62 लाख रुपये, सुनाम, लहरा और कौहरियां रोड को जोड़ने वाली गाँव की सड़कों के लिए 66 लाख रुपये, कुल 1 करोड़ 28 लाख रुपये, सरकारी हाई स्कूल के विभिन्न कार्यों के लिए 19,07,895 रुपये, सुनाम-लहरा रोड से जोहड़ तक सीवरेज के लिए 37,50,000 रुपये, जोहड़ से छाजली पही
तक ड्रेन से जोड़ने वाले सीवरेज के लिए 12 लाख रुपये, नहरी पाइपलाइन के लिए 22.66 लाख रुपये तथा गाँव रामगढ़ जवंधा से गाँव छाजली तक कच्चे रास्ते को नई सड़क बनाने के लिए 2 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत वाले विकास कार्य शुरू करवाए। वहीं कैबिनेट मंत्री ने सीवरेज के लिए 21 लाख रुपये और देने की घोषणा भी की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की लम्बे समय से की जा रही माँगें अब पूरी हो रही हैं। ये प्रोजेक्ट तय समय में पूरे कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और बुनियादी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। Sunam News
इसी दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और हल्के में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए हर गाँव में खेल मैदान, स्टेडियम और जिम खोल रही है। गाँवों के विकास के लिए पंजाब सरकार दिन-रात कार्य कर रही है। गंदे पानी की निकासी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही गाँवों में खेल स्टेडियम, कम्युनिटी हॉल, लाइब्रेरियाँ, स्ट्रीट लाइटें, गलियाँ और अन्य सुविधाएँ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
मंत्री ने बताया कि हल्के की बड़ी संख्या में सड़कों का कायाकल्प हो चुका है और कई सड़कों पर काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। किसी भी क्षेत्र की तरक्की के लिए अच्छी सड़कें जरूरी हैं, इसलिए सरकार इस दिशा में विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे निर्माण कार्यों की खुद निगरानी करें और यदि कोई कमी नजर आए तो तुरंत ध्यान में लाएँ। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अब तक अपने कार्यकाल में मिसाल कायम की है और आगे और अधिक तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी विकास कार्य इस दूरदर्शिता से करवाए जा रहे हैं कि आगे चलकर इनमें कोई बदलाव न करना पड़े और लोग लंबे समय तक इनका लाभ उठाते रहें। उन्होंने कहा कि हल्का दिड़बा को प्रदेश का अव्वल दर्जे का हल्का बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। Sunam News
यह भी पढ़ें:– Ration Card News: केन्द्र को नहीं काटने देंगे 8 लाख परिवारों के राशन कार्ड, नहीं रुकेगा राशन: सीएम