कैबिनेट मंत्री ने दिलेर महिला सरपंच को दी ‘शाबाशी’

  • नशों के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर थपथपाई पीठ

लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) 19 जुलाई को मंड्यानी गांव में धड़ल्ले से बेचे जा रहे चिट्टे जैसे जानलेवा नशे के खिलाफ सार्वजनिक जंग छेड़ने वाली गांव की महिला सरपंच बीबी गुरप्रीत कौर की कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने भरपूर प्रशंसा की है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नशों के खिलाफ पंचायत द्वारा गांववासियों के सहयोग से शुरू की सार्वजनिक मुहिम सराहनीय है। आपके जैसी दिलेर सरपंच द्वारा लिया गया यह स्टैंड अन्य गांवों सरपंचों के लिए भी प्रेरणा के तौर पर काम करेगा।

उल्लेखनीय है कि जगराओ पुलिस द्वारा गांव मंड्यानी में चिट्टा बेचने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होते देख महिला सरपंच गुरप्रीत कौर ने पंचायत और अन्य गांववासियों को साथ लेकर पुलिस की मौजूदगी में कथित नशा व्यापारियों के घरों की तलाशी ली तो वहां से लाखों की नगदी, सोने के गहने, नशा तोलने वाला कांटा और इंजेक्शन बरामद किया गया, जिससे यह बात साबित हो गई कि वहां नशा बेचा जा रहा था। इन घरों में से बरामद हुुआ यह सामान पत्रकारों और पब्लिक को दिखा रही इस महिला सरपंच की विडियो खूब वायरल हुई। लुधियाना रेंज के आईजी एसपीएस परमार और जिला एसएसपी दीपक हिलोरी ने 20 जुलाई को गांव का दौरा किया और इस मुद्दे को गंभीरता से लिया।

सरपंच गुरप्रीत कौर ने मंत्री का जताया आभार

मंत्री ने सरपंच को विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार पंचायतों द्वारा सामाजिक बुराईयों के खिलाफ शुरू की गई हर कोशिश की पूरी पीठ थपथपाएगी। सरपंच गुरप्रीत कौर ने पंचायत मंत्री का धन्यवाद किया और बताया कि कैबिनेट मंत्री द्वारा बढ़ाया गया मेरा हौंसला अपने गांव को नशा मुक्त करने में कामयाब होगा और गांव के विकास के लिए भी आगे बढेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here