Naamcharcha: नामचर्चा में पौधारोपण करने का किया आह्वान

Naamcharcha

ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में कविराजों ने गाया गुरु यश

केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा (Naamcharcha) गांव मोहल्ला में विशाखा सिंह इन्सां के घर पर संपन्न हुई। नाम चर्चा की शुरुआत प्रेमी सेवक हरविलास इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर शुरू की। विनती का शब्द हरविलास इन्सां ने बोला। नामचर्चा के दौरान कविराज भाइयों प्रेमी चन्ना सिंह इन्सां, गुरविंदर इन्सां, कमल इन्सां, लखविंदर इन्सां, देवेंद्र इन्सां ल अंग्रेज इन्सां आदि ने शब्द बोलकर साध संगत को निहाल किया। Naamcharcha

सभी गावो की प्रेमी समितियों के सेवादारों व साध संगत ने भाग लिया। नामचर्चा में 85 मेंबर केवल सिंह जगसीर सिंह गुरविंदर सिंह व बहन सरोज व किरण उपस्थित रहे। जिम्मेदारों ने अगस्त माह में साध-संगत को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने को कहा। साथ ही मानवता भलाई के 157 कार्य करने के लिए साध-संगत को प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें:– Tree Plantation: पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here