बिरला स्कूल के छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते 7 मेडल

Kharkhoda News
बिरला स्कूल के छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते 7 मेडल

खरखौदा (सच कहूं न्यूज/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित बिरला इंटरनेशनल स्कूल (Birla International School) के विद्यार्थियों ने द्वितीय हरियाणा स्टेट ओपन कराटे प्रतियोगिता में भाग लेकर भिवानी में तहलका मचाया। यह प्रतियोगिता हरियाणा कराटे वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 29 से 30 जुलाई को आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में में बिरला स्कूल के विद्यार्थियों ने एक स्वर्ण पदक, तीन सिल्वर पदक और तीन कांस्य पदक स्कूलवा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। Kharkhoda News

कराटे कोच विकास ने बताया कि स्कूल के 7 विद्यार्थियों ने अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक प्राप्त किये। जिसमें गौरव (छठी कक्षा) स्वर्ण पदक, प्रिंस (सातवीं कक्षा) रजत पदक, दीपेंद्र (आठवीं कक्षा) रजत पदक, दिव्यांशी (छठी कक्षा) ने रजत पदक, आर्यन कुमार (कक्षा सातवीं) कांस्य पदक, हर्षित (कक्षा छठी) कांस्य पदक, अभिलक्ष (नौवीं कक्षा) ने कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल, माता-पिता तथा अपने जिले का नाम रोशन किया। बिरला इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सोनीपत जिले की ओर से सब जूनियर वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर मेडल जीतने वालों छात्र-छात्राओं का विद्यालय मैं पहुंचने पर स्कूल के चेयरमैन कुलदीप दहिया, कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया, निदेशक प्रवीण डागर, प्रिंसिपल दिनेश शर्मा ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– राहुल गूर्जर ने जीता प्रदेश के खिलाड़ियों का दिल