दो युवक घायल, तीन नामजद व 10-15 अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। तीन दोस्तों को कॉल कर बातचीत करने के बहाने नहर पर बुलाकर धारदार हथियारों से हमला कर उनके चोटें मारने का मामला सामने आया है। हमले में दो युवक घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में तीन नामजद व 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार अमन (25) पुत्र कालूराम बाजीगर निवासी वार्ड दस, भाम्भूवाली ढाणी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि अनिल कुमार पुत्र गोपीराम जाट व सन्दीप कुमार पुत्र भीमसैन जाट निवासी भाम्भूवाली ढाणी उसके दोस्त हैं। Hanumangarh News
सुभाष सीगड़ पुत्र महावीर सीगड़ निवासी भाम्भूवाली ढाणी व सुनील उर्फ सुशील राजपूत पुत्र चिन्नू निवासी डबलीराठान ने आसपास के गांवों के अन्य बदमाश लड़कों के साथ मिलकर आरएफ गु्रप बना रखा है। इस ग्रुप के लड़के लोगों को डराने के लिए अपनी इन्स्टाग्राम, फेसबुक आईडी एवं वाहनों पर आरएफ गु्रप का लोगो लगाते हैं। कई दिन से सुभाष सीगड़ व सुनील राजपूत उन्हें फोन से धमकियां दे रहे थे। मंगलवार की शाम करीब 4 बजे वह, अनिल कुमार व सन्दीप कुमार मोटर साइकिल पर भाम्भूवाली ढाणी से सन्दीप कुमार के खेत जाने के लिए रवाना हुए। इतने में अदरीश खान निवासी डबलीराठान ने उन्हें कॉल कर कहा कि दस एमओडी नहर पर आ जाओ, आपसे बात करनी है।
वे जब दस एमओडी नहर पर पहुंचे तो वहां अदरीश व एक अन्य लड़का खड़े थे। इन्होंने उन्हें रोक लिया व बातचीत करने लगे। इतने में सुभाष सीगड़ व सुनील राजपूत सहित 10-15 लड़के कार व मोटर साइकिलों पर सवार होकर आए। इनके हाथों में डण्डे व धारदार हथियार थे। आते ही सुनील राजपूत ने अनिल कुमार व सुभाष सीगड़ ने सन्दीप कुमार पर धारदार हथियार से वार कर चोट मारी। चोट लगने से दोनों के खून निकलने लगा। उसके बाद सभी ने तीनों को पकड़ कर डण्डों से वार किए व थाप-मुक्कों से मारपीट की।
शोर सुनकर आसपास के किसान आने लगे तो सुभाष सीगड़ वगैरा उन्हें छोड़कर भाग गए। उसने अनिल कुमार व सन्दीप कुमार को इलाज के लिए टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने सुभाष सीगड़, सुनील उर्फ सुशील राजपूत, अदरीश खान व 10-15 अन्य लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Hanumangarh: ससुरालियों ने विवाहिता को पिलाया जहर, मौत