शिविर का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स के अंदर नेतृत्व गुणों का विकास करना – अनिल यादव

Kharkhoda News
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-84 के तत्वाधान में कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल यादव ने कैंप के उद्घाटन किया।

खरखोदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत (NCC Sonipat) द्वारा मोतीलाल खेलकूद स्कूल राई में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-84 का आयोजन 14 जून तक किया जाएगा। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-84 के तत्वाधान में कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल यादव ने कैंप के उद्घाटन किया।

उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सभी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स के अंदर नेतृत्व गुणों का विकास करना, एक अच्छा नागरिक बनाना, मिलिट्री सब्जेक्ट की जानकारी और सेना के दिनचर्या के अनुसार छात्रों को अवगत कराना है। उन्होंने बताया कि शिविर में कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, फायरिंग, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, ऑब्सटेकल कोर्स, विभिन्न खेलों की स्पर्धा आदि का आयोजन किया जाएगा जिससे एनसीसी के कैडेट्स को नेतृत्व क्षमता का विकास होगा तथा सेना की दिनचर्या के बारे में अवगत होंगे और  सेना को कैरियर के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

डिप्टी कैंप कमाडेंट लेफिनेंट कर्नल विनोद कुमार (Vinod Kumar) ने बताया की कैंप के दौरान सभी एनसीसी कैडेट्स को उत्कृष्ट दर्जे का प्रशिक्षण देने के लिए भारतीय सेना के श्रेष्ठ व पूर्ण रूप से प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर नियुक्त किए गए हैं। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-84 को सुचारू रूप से संचालित करने के के लिए राजकीय आईटीआई सोनीपत के एनसीसी अधिकारी कैप्टन संजय  श्योराण को कैंप एडज्युटेंट नियुक्त किया गया है।

Kharkhoda News

राजकीय बहुतकनीकी सोनीपत के एनसीसी अधिकारी कैप्टेन परवेश सांगवान को लोक सम्पर्क अधिकारी, जीवीएम गल्र्स कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रियंका बधवार को कैंप ट्रेनिंग अधिकारी, ऋषिकुल विद्यापीठ अहर कुराना पानीपत के एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर दीपक कुमार को खेल अधिकारी, कैंप सुबेदार मेजर सुरेश सांगवान, ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार राजेश कुमार, ट्रेनिंग एनसीओ हवलदार लक्ष्मी नारायण नियुक्त किए गए हैं।

कैंप में एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण (Training) देने के लिए राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटिंडू के एनसीसी अधिकारी चीफ़ अफसर नरसिंह दहिया, एस एम हिन्दू स्कूल सोनीपत के एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफीसर सुनील कुमार,  राजकीय  सीनियर सेकंडरी स्कूल मॉडल टाउन सोनीपत के एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफीसर कमलेश देवी,  मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय की सीटीओ अर्चना, सुबेदार किरोड़ीमल आदि नियुक्त किए गए हैं। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर  में सोनीपत जिले के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के 537 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस : ब्रेन ट्यूमर के लिए शीघ्र निदान और बेहतरीन उपचार : डॉ. आदित्य गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here