कनाडा ने भारत के लिए सीधी उड़ान पर प्रतिबंध 21 सितंबर तक बढ़ाया

passenger flights will be canceled

टोरंटो (एजेंसी)। कनाडा ने देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रसार को रोकने के मद्देनजर भारत से सीधी यात्री उड़ानों पर लगाये प्रतिबंध को 21 सितंबर तक बढ़ा दिया है। कनाडा के यातायात विभाग ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा, ‘कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी की नवीनतम सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह के आधार पर, कनाडा यातायात विभाग नोटिस टू एयरमेन का विस्तार कर रहा है। जिसके तहत भारत से कनाडा के लिए सभी सीधी वाणिज्यिक और निजी यात्री उड़ानों को 21 सितंबर तक प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ब्राजील में कोरोना के 12,085 नए मामले, 411 की मौत

ब्राजील में कोरोना वायरस (कोविड-19) की वायरस की नई लहर का प्रकोप जारी है और पिछले 24 घंटों में यहां महामारी के 12,085 नये मामले सामने आए तथा 411 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार देर रात यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 12,085 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,177,757 हो गई है। इस बीच 411 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 563,562 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश संक्रमण की एक नई लहर का सामना कर रहा है। ब्राजील में अभी तक एक करोड़ 52 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की एक डोज तथा 45.5 लाख लोगों का पूरी तरह टीकाकरण किया जा चुका है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।