Canada: ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री कार्नी ने भी किया ये बड़ा ऐलान!

Canada News
Mark Carney

कनाडा अपने कर्मचारियों और व्यवसायों की रक्षा करेगा’

Canada Tariff: ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार अपने श्रमिकों और उद्योगों की सुरक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उनका यह वक्तव्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आयात होने वाले सभी उत्पादों पर 35 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने की घोषणा के बाद सामने आया है, जो आगामी 1 अगस्त से प्रभावी होगा। Canada News

प्रधानमंत्री कार्नी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में लिखा, “अमेरिका के साथ जारी व्यापार वार्ताओं के बीच, कनाडा सरकार अपने नागरिकों और उद्योगों के हितों की दृढ़ता से रक्षा कर रही है। यह प्रयास हम 1 अगस्त की अंतिम समय-सीमा तक जारी रखेंगे।” कार्नी ने यह भी रेखांकित किया कि कनाडा ने उत्तरी अमेरिका में फेंटानिल जैसी घातक नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने में उल्लेखनीय प्रगति की है। ट्रंप ने इसी कारण को शुल्क लगाने की एक प्रमुख वजह बताया था।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “हम अमेरिका के साथ मिलकर अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कार्य करते रहेंगे। कनाडा को और अधिक सशक्त बनाने के लिए संघीय सरकार, प्रांतों और क्षेत्रों के सहयोग से एक मज़बूत अर्थव्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। हम राष्ट्रीय हित में कई नए परियोजनाएं आरंभ करने को तत्पर हैं और वैश्विक व्यापार साझेदारियों को भी लगातार मज़बूत कर रहे हैं।” Canada News

ट्रंप ने प्रधानमंत्री कार्नी को एक पत्र लिखकर चेतावनी दी है

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने प्रधानमंत्री कार्नी को एक पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि कनाडा प्रतिशोधस्वरूप कोई कदम उठाता है, तो शुल्क दरों में और वृद्धि की जा सकती है। यह पत्र उन्होंने सार्वजनिक रूप से भी साझा किया है। हालांकि, ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि यदि कनाडा फेंटानिल की तस्करी रोकने में अमेरिका की सहायता करता है, तो इस निर्णय में परिवर्तन संभव है। यह बात ध्यान देने योग्य है कि विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका में प्रवेश करने वाली फेंटानिल की अधिकांश मात्रा कनाडा नहीं, बल्कि मैक्सिको की दक्षिणी सीमा से होकर आती है।

हाल के दिनों में ट्रंप ने अपने व्यापारिक रुख को और कठोर बनाते हुए न केवल कनाडा, बल्कि जापान और दक्षिण कोरिया पर भी नए शुल्क लगाए हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने आयातित तांबे पर 50 प्रतिशत शुल्क लागू करने की घोषणा की है। एनबीसी न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने संकेत दिया कि निकट भविष्य में अन्य देशों को भी 15 से 20 प्रतिशत तक के व्यापक आयात शुल्क का सामना करना पड़ सकता है। Canada News

Trump Tariff: टैरिफ को लेकर ट्रंप ने दी कनाडा को धमकी!