बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए कनाडा के डेरा सच्चा सौदा अनुयायी

  • सेवादारों ने मात्र तीन घंटों में 650 किटें तैयार कर बनाया रिकॉर्ड
  • विदेशी मीडिया ने भी साध-संगत के प्रयास को सराहा

टोरंटो/भटिण्डा (सुखनाम)। टोरंटो (कनाडा) की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग पाकिस्तान में भीषण बाढ़ का दंश झेल रहे लोगों की मदद को आगे आई है। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए टोरंटो कनाड़ा के डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने कैनेडियन डिजास्टर मैनेजमेंट आॅर्गेनाइजेशन ग्लोबल मैडिक के साथ मिलकर बाढ़ ग्रस्त पाकिस्तान के पीड़ित लोगों की मदद के लिए भेजी जाने वाली एमरजेंसी किटें पैक की।

सेवादारों ने दिखाया अद्भुत ज़ज्बा

टोरंटो के 15 मैंबर विक्रम मान इन्सां ने बताया कि टोरंटो (कनाडा) की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों और साध-संगत ने कैनेडियन डिजास्टर मैनेजमेंट आॅर्गेनाइजेशन ग्लोबल मैडिक के साथ मिलकर पूरी दुुनिया में राहत कार्यों में इस्तेमाल की जान वाली एमरजेंसी किटें पैक की। उन्होंने बताया कि एक एमरजेंसी किट में पानी को साफ करने वाला फिल्टर, सोलर लाईट, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, साबुन और अन्य सामग्री होती है। इन एमरजेंसी किटों को ग्लोबल मैडिक द्वारा पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजा जाएगा। तीन घंटे चल इस पैकिंग कार्यक्रम में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों और साध-संगत ने 650 किटें तैयार कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया गया। ग्लोबल मैडिक के डायरेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि उनके वॉलंटियर तीन घंटों में आम तौर पर 300 किटें ही असेंबल और पैक करते हैं जबकि सेवादारों ने 650 किटें तैयार कर कमाल ही कर दिया है। इस मौके पाकिस्तान कम्युनिटी के सदस्यों ने सभी सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के बारे में और अच्छी तरह से जानने की इच्छा प्रकट की।

पीड़ितों की सलामती के लिए सतगुरु से की दुआ

साध-संगत ने सेवा कार्यों की शुरूआत से पहले अरदास बोलकर बाढ़ पीड़ितों की सलामती की दुआ मांगी और सेवा कार्यों की समाप्ति पर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन चरण कमलों में अरदास की कि समूह साध-संगत इसी तरह आप जी के मार्ग दर्शन में मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रहे। कनाडा के न्यूज चैनलों द्वारा भी साध-संगत द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य का प्रसारण किया और इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की। इस मौके सेवादार अमन सिद्धू इन्सां, जसप्रीत इन्सां, गुरलीन इन्सां, गगनदीप इन्सां, अमनदीप इन्सां, गगन सिंधू इन्सां, प्रभनूर, अमरजीत मशाल इन्सां, राज मशाल इन्सां, सुखदेव इन्सां, जगवीर इन्सां, खुशकरन इन्सां, कमल कन्हैया इन्सां, केवल कृष्ण इन्सां ने अपनी सेवाएं पूरी दिल से निभाई।

हर मुश्किल वक्त में मदद को आगे रहते हैं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत द्वारा देश-विदेशों में भी बड़े स्तर पर मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार जरूरतमन्द लोगों की मदद के लिए फरिशते बनकर पहुंच रहे हैं। चाहे वह गुजरात का भुकंप हो, अंडेमान-निकोबार की सुनामी, बिहार में बाढ़ का कहर, राजस्थान में सूखा या बाढ़, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, दार्जिलिंग में भीषण अग्निकांड, दिल्ली के लक्ष्मी नगर में इमारत ढहने की घटना या फिर कुएं में गिरे प्रिंस को निकालने की बात हो, जहां कहीं भी इन्सानियत पर मुसीबत आई डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया और पूरी तन्मयता से अपना सहयोग दिया।

पाकिस्तान में ये है स्थिति

पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से 1,061 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके अलावा 1,575 अन्य घायल हैं। बाढ़ और वहीं भूस्खलन से करीब 9,92,871 घर, 170 पुल और 157 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। हजारों किलोमीटर दूर कनाडा में रह रहे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु इन्सानियत के नाते पड़ोसी देश के पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आगे आए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।