‘कोविड-19’ सॉफ्टवेयर से होता था अवैध रेल टिकट बुकिंग का धंधा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे आरक्षण प्रणाली में अवैध सॉफ्टेवयरों के माध्यम से बुकिंग करने वाले एक बड़े नेटवर्क का पदार्फाश करके छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके तार गुजरात, मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश तक फैले हैं। आरपीएफ के आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि कोविड-19, कोविड एक्स, ब्लैक टाइगर, एएनएमएसबैक, इन चार अवैध सॉफ्टेवयरों को पकड़ा है और 43 लाख 42 हजार 750 रुपए की लागत वाले 1688 टिकटों को जब्त किया है। यह भी पता चला है कि इन लोगों ने इससे पहले करीब 28 करोड़ 14 लाख रुपए के टिकट बेचे हैं।

आरपीएफ के अनुसार खुफिया सूचनाओं के आधार पर आरपीएफ ने आठ मई को राजकोट में मन्नान वाघेला को अवैध सॉफ्टेवयर कोविड-19 का संचालन करता था। उससे प्राप्त सूचना के आधार पर मुंबई में 17 जुलाई को कन्हैया गिरि को गिरफ्तार किया गया। गिरि से पूछताछ में वापी में अभिषेक शर्मा और फिर अमन कुमार शर्मा, वीरेन्द्र गुप्ता और अभिषेक तिवारी को सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ और भी आरोपियों की तलाश में है। सूत्रों ने कहा कि ये सॉफ्टवेयर तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय रूसी ओसीआर सॉफ्टेवयर से कैप्चा पढ़ने के बाद शीघ्रता से बुकिंग करते हैं और सामान्य यात्री के हितों को नुकसान होता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।