1300 एकड़ से अधिक क्षेत्र को मिलेगा नहरी पानी: हरपाल चीमा
गोबिंदगढ़ जेजियां (सच कहूँ/भीम सेन इन्सां)। Gobindgarh Jejian News: पंजाब सरकार, राज्य के प्रत्येक खेत को नहरी पानी की सुविधा से जोड़ने की दिशा में कार्यरत है। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के 1300 एकड़ से अधिक क्षेत्र को लंबे समय बाद नहरी पानी उपलब्ध होने जा रहा है। छाजली, हरियाउ और गिद्दड़आनी गांवों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के तहत पाइप बिछाने के कार्य का शुभारंभ पंजाब के वित्त एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किया। Sangrur News
जानकारी देते हुए चीमा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के 1300 एकड़ क्षेत्र को नहरी पानी की सुविधा प्राप्त होगी। कुल 3.40 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति और मिट्टी की उर्वरता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। Sangrur News
उन्होंने कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य है। प्रोजेक्ट के पूरा होने पर धान की बुवाई और अन्य फसलों को पानी देने के लिए किसानों को महंगे डीजल का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। इससे जहां किसानों को आर्थिक लाभ होगा, वहीं नहरी पानी उपलब्ध होने से मिट्टी की उर्वरता में भी वृद्धि होगी। इस दौरान छाजली, हरियाउ और गिद्दड़आनी गांव के निवासियों ने पंजाब सरकार और वित्त मंत्री का धन्यवाद किया, जिन्होंने क्षेत्र की आवश्यकता को समझते हुए इस बड़ी मांग को पूरा किया। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी प्रदेश सरकार