Cancer treatment in ‘Pragma’: ‘प्रैगमा’ में आयुष्मान योजना के तहत हो रहा कैंसर का इलाज

वरदान साबित हो रही हैल्सीयोन लीनियर एक्सलेटर: डॉ. जौड़ा

Cancer treatment in ‘Pragma’: बठिंडा (सच कहूँँ/सुखनाम) । अत्याधुनिक मशीनों से लैस प्रैगमा मेडिकल इंस्टीच्यूट, डबवाली रोड बठिंडा में आयुष्मान योजना (Ayushman Scheme) के अधीन मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। कैंसर के मरीजों को अपना इलाज करवाने के लिए पहले दूर-दराज के शहरों में जाना पड़ता था, जिससे पैसा व समय की बर्बादी होती थी, लेकिन अब पंजाब में पहला प्रैगमा मेडिकल इंस्टीच्यूट ऐसा अस्पताल है, जहां हैस्लीयोन लीनियर एक्सलेटर (आधुनिक सेके वाली मशीन) से कैंसर से पीड़ित मरीज का अच्छा व मुफ्त इलाज किया जा रहा है। Bathinda News

कैंसर रोग विशेषज्ञ एमडी रेडीएशन आॅनकोलोजी डॉ. मनजीत सिंह जौड़ा ने बताया कि ज्यादातर मरीज देरी से डॉक्टर के पास पहुंचते हैं, लेकिन उस समय बीमारी गंभीर हो चुकी होती है। डॉ. जौड़ा ने कहा कि अब कैंसर के मरीजों को घबनाने की जरूरत नहीं, प्रैगमा मेडिकल इंस्टीच्यूट में हैल्सीयोन लीनियर एक्सलेटर से आयुष्मान योजना अधीन मरीजों का मुफ्त इलाज हो रहा है। इस मशीन की खासियत यह है कि कैंसर पीड़ित मरीज की रेडियोथेरेपी की जाती है, जिसका मतलब ट्यूमर को स्कैन व टारगेट कर मरीज का इलाज किया जाता है। इससे सिर्फ ट्यूमर या कैंसर को ही सेके देकर आम टिशू को बचाया जाता है। डॉ. जौड़ा ने बताया कि हमारे यहां छाती, बच्चेदानी, खाने वाली नली, फेफड़े, गदूद, कान, नाक, गले व शरीर के हर हिस्से के कैंसर का इलाज उपलब्ध है। Bathinda News

Sunam: शैलर की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, दो गंभीर