मोरना (सच कहूँ न्यूज़)। Morna News: मेरठ जनपद मे युवक सोनू कश्यप को जिन्दा जलाकर मारने की घटना से आहत होकर तथा पीड़ित परिजनों को शीघ्र न्याय दिलाने व हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए मोरना मे मुख्य मार्ग पर एक केंडल मार्च निकाला गया। जिसमे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया अंत मे मृतक की आत्मा की शान्ति के लिए मौनव्रत रखा गया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना स्थित खण्ड विकास कार्यालय परिसर मे गुरुवार शाम सेंकड़ो व्यक्ति भाजपा के युवा नेता संजीव कश्यप के नेतृत्व मे इकट्ठा हुए। संजीव कश्यप ने बताया की मेरठ जनपद के गांव ज्वालागढ़ मे बीते 6 जनवरी को सोनू कश्यप नामक युवक को जिंदा जलाकर मार दिया गया। सोनू कश्यप की निर्मम हत्या से सर्व समाज आहत है। घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। सोनू कश्यप की हत्या ने प्रदेश में सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। सोनू कश्यप के परिजनों को तुरंत न्याय मिले तथा हत्या रो को तुरंत गिरफ्तारी कर फांसी दी जाये व सरकार द्वारा परिजनों को पचास लाख का मुआवजा दिया जाये। Morna News
अगर तुरंत न्याय नहीं मिला तो सर्व समाज के लोग इकट्ठा होकर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं शुक्रवार को मेरठ में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ग्रामीणों से आह्वान भी किया गया। प्रदर्शन के दौरान पहुंचे भाजपा नेता अमित राठी ने प्रदर्शनकारियो की बात को सुना व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। तथा आर्थिक सहायता दिलाने के लिए सरकार से बात की जायेगी।संजीव प्रजापति ने सोनू कश्यप हत्या के मामले मे आयोजित मेरठ कमिश्नरी स्तर की पंचायत मे भाग लेने का आह्वान किया।
केंडल मार्च ब्लॉक् कार्यालय से शुरू होकर शुक्रताल मार्ग से होता हुआ चौधरी चरण सिंह चौक पर पहुंचा जहां नारेबाजी के बाद मृतक सोनू की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन व्रत किया गया। Morna News
इस दौरान चन्द्रमा ब्रह्मचारी, ग्राम प्रधान सर्वेन्द्र राठी,अरुण पाल, कुलदीप कश्यप, सोमदत्त कश्यप, शंकर कश्यप, प्रदीप पाल, मिंटू कश्यप, बबलू ककराला, रॉबिन पाल, शुभम पाल, सोनू कश्यप, अंकित कश्यप,अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– सरकारी बसों में डिजिटल टिकटिंग मशीनों की खरीद को मिली मंजूरी
फोटो परिचय :—- मोरना में कैंडल मार्च निकालते सर्व समाज के व्यक्ति















