पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह मिलेंगे भाजपा आलाकमान से

Captain Amarinder Singh, Congress, Pressure, Officials, Punjab

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं’ इस मुलाकात के दौरान उत्तरी राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संभावित सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है ’ सिंह गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए थे।

इससे पहले, कैप्टन अमरिंदर ने 7 दिसंबर को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत से मुलाकात की थी, जो पंजाब विधानसभा चुनावों के बीजेपी प्रभारी भी हैं ’ एक हफ्ते बाद यानी 14 दिसंबर को शेखावत ने कहा था कि सिंह की पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ और बीजेपी चुनाव के लिए एक दूसरे के साथ गंठबंधन कर सकती हैं। शेखावत ने कहा कि दोनों दल समान विचारधारा वाले हैं और कई मुद्दों पअमरिंदर सिंह आज दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से कर सकते हैं मुलाकात, सीटों के बंटवारे पर चर्चा की उम्मीदर समान विचार रखते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here