सिरसा: मेहना खेड़ा के पास सड़क किनारे पेड़ से टकराई कार, 2 वर्षीय बच्ची सहित 5 लोगों की मौत

नववर्ष पर डेरा में मत्था टेककर वापस लौट रहे थे गांव, 2 लोगों की हालत गंभीर

सिरसा। (सच कहूँ न्यूज) सोमवार दोपहर गांव मेहना खेड़ा के पास बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 2 वर्षीय बच्ची सहित 5 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने उपचार के लिए हॉस्पिटल में दाखिल करवाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गांव मेहना खेड़ा निवासी विक्रम, पार्वती, शबनम, सरस्वती, संदीप,बंती देवी पव आरती गांव खारिया स्थित डेरा बाबा मोगा नाथ में मत्था टेकने गए हुए थे।

यह भी पढ़ें:– सांसद रमेश कौशिक ने श्री राम पार्क के सौंदर्यकरण कार्य का किया शुभारंभ

मत्था टेकने के बाद उक्त सभी कार में सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मेहना खेड़ा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 वर्षीय आरती, महिला पार्वती, विक्रम, शबरम व सरस्वती शामिल है। कार विक्रम चला रहा था। जबकि संदीप व बंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि हादसा धूंध के कारण हुआ। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को संभाला और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल लाया गया। इस हादसे के बाद गांव मेहना खेड़ा में मातम पसर गया। मृतकों के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here