सांसद रमेश कौशिक ने श्री राम पार्क के सौंदर्यकरण कार्य का किया शुभारंभ

सार्वजनिक स्थानों तथा पार्कों की सुंदरता प्रदर्शित और परिभाषित करती है शहर की सुंदरता-सांसद कौशिक

  • शहर के सौंदर्यकरण में नए आयाम स्थापित करते हैं पार्क

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। AJIT RAM BANSAL आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में सांसद रमेश कौशिक ने सोमवार को सेक्टर-14 स्थित श्री राम पार्क के सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि यहां पर एक भव्य पार्क का निर्माण किया जाए ताकि लोग सुबह-शाम यहां व्यायाम, योग व स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए अन्य क्रियाएं कर सके। लोगों की इस मांग को पूरा करते हुए आज इस पार्क के सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ किया गया है।

सांसद ने कहा कि सुंदर पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता शहर की सुंदरता को प्रदर्शित और परिभाषित करती है। सुंदर पार्क होना किसी भी शहर का आईना होता है। शहर के सौंदर्यकरण में नए आयाम स्थापित करने का कार्य अच्छे पार्क करते हैं। इन स्थानों पर सुबह-सायं शहर के लोग भ्रमण के लिए आते हैं। इसलिए इन स्थानों पर सभी समुचित व्यवस्थाएं होनी चाहिए। साफ-सफाई का विशेष प्रबंध होना चाहिए।

सांसद ने कहा कि शहर के पार्कों का सौदर्यकरण शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करता है। इसी विषय को जहन में रखकर हमें शहर को सुंदरता को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हें। इन स्थानों पर आम जन आते हैं साथ ही विद्यार्थी भी पढ़ाई करने के लिए आते हैं। आम जन की सुविधा के सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी पार्कों में उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर पूर्व वाईस चेयरमैन ललित बत्रा, नगर निगम पार्षद सुरेन्द्र मदान, विकास पुरूथी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।