चुनावी चर्चा : पीपीपी और ऑनलाइन पोर्टल बने समस्या

Jind News
Jind News: मालवी गांव में चौपाल में चुनावी चर्चा करते ग्रामीण।

मतदाता नहीं खोल रहे पत्ते, उम्मीदवारों के छूटे पसीने | Jind News

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। Julana News: हलके में चारों ओर एक ही चर्चा हो रही है कि अब की बार लोकसभा में कौन बाजी मारेगा। उम्मीदवार चुनाव को लेकर भरपूर प्रचार प्रसार कर रहे हैं लेकिन मतदाता चुनावी पत्ते नहीं खोल रहे हैं जिससे उम्मीदवारों के पसीने छूट रहे हैं। चाय की दुकानों, चौपालों व पार्कों में एक ही चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में अब की बार कौन जीतेगा। केवल चुनावी चर्चा ही लोगों का सिलसिला बना हुआ है। मतदाता उम्मीदवारों के व्यवहार और उनकी जीत हार की संभावनाओं पर अपना गणित लगा रहे हैं। Jind News

इसी कड़ी में मालवी गांव के ग्रामीणों ने कहा कि पहले चुनाव में मतदाता अपने समर्थक के लिए खुलकर सामने आते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। मतदातों की चुप्पी उम्मीदवारों पर भारी पड़ रही है। मतदाताओं की चुप्पी से उम्मीदवार जीत या हार का अंदाजा नही लगा पा रहे हैं। Jind News

मालवी गांव निवासी धर्मेंद्र ने कहा कि चुनाव में युवाओं की भागीदारी अह्म होगी। युवा ही देश के भविष्य को चुन सकेंगे। राजेंद्र दलाल ने कहा कि पहले समय में घर के मुखिया ही उम्मीदवार का चयन करते थे लेकिन अब ऐसा नही है। रामसिंह ने कहा कि पीपीपी और आॅनलाइन पोर्टल लोगों के लिए समस्या बने हुए हैं। लोगों के पोर्टल के कारण काम अटक रहे हैं। अखबार, टीवी की बजाए आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार किया जा रहा है लेकिन वोटर अपने पत्ते नही खोल रहे हैं। Jind News

यह भी पढ़ें:– गांव चौहिलांवाली में हुई चोरी के प्रकरण में तीसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here