हिमाचल में गहरी खाई में गिरी कार, तीन युवकों की मौत

Shimla
Shimla हिमाचल में गहरी खाई में गिरी कार, तीन युवकों की मौत

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सड़क हादसे (road accident) में तीन युवकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बिलिंग घाटी में राजगुंधा के समीप एक आॅटो कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक बीड़ के रहने वाले थेपुलिस ने बताया कि मृतकों में दो टैक्सी चालक और एक पैराग्लाइडर पायलट शामिल है। बताया जा रहा है कि तीनों कार में सवार होकर राजगुंधा में पार्टी से लौट रहे थे। इसी दौरान कार गहरी खाई में गिर गई। तीनों की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। रात को गहरी खाई में गिरी कार का मंगलवार सुबह ही पता चल पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here