Road Accident: कार खाई में गिरी, चार युवकों की मौत

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

ड्राईवर को नींद की झपकी के चलते हुआ हादसा

बागेश्वर (एजेंसी)। Bageshwar Accident: उत्तराखंड के बागेश्वर में रविवार को सुबह एक कार के खाई में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों में तीन एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार बालीघाट-धरमधर मोटर मार्ग पर सुबह ग्राम भाटनीकोट के पास एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। Bageshwar News

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन बल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ राहत व बचाव कार्य चलाया गया। चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को बाहर निकाल लिया गया। मृतकों में तीन एक ही गांव जुनाइल दोफाड़ के हैं। मृतकों की पहचान कमल प्रसाद, नीरज कुमार, दीपक आर्य एवं कैलाश राम के रूप में हुई हैं। ये सभी बागेश्वर के निवासी है। माना जा रहा है कि दुर्घटना चालक को नींद आने के चलते हुई। दुर्घटनाग्रस्त कार बड़यूड़ा सनैती रीमा से बागेश्वर आ रही थी। Bageshwar News

यह भी पढ़ें:– 2 लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपी पुलिस रिमांड पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here