बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर ड्रेन में गिरी, दो की मौत

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के हिसार जिले में सोरखी गांव के पास आवारा पशु के रास्ते में आने से बेकाबू हुई टोयोटा गाड़ी ड्रेन में गिरने से कार मे सवार एक चिकित्सक सतीश और पहलवान राकेश की मौत हो गई। ये दोनों दोस्त थे और मुंडाल जा रहे थे। दोनों के शव गाड़ी में बरामद कर लिये हैं। सोमवार सुबह क्रेन के सहारे गाड़ी को बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार उमरा गांव के पहलवान राकेश और उसका दोस्त डॉक्टर सतीश रविवार को रात करीब साढ़े नौ बजे अपने मित्र से मिलने उमरा गांव से मुंडाल की ओर गए थे।

जैसे ही दोनों सोरखी गांव के नजदीक पहुंचे तो अचानक से उनकी गाड़ी के आगे बेसहारा पशु आ गया, जिसका बचाव करने के चक्कर में उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी ड्रेन में जा गिरी। ड्रेन करीब 20 फुट गहरी थी जिस कारण गाड़ी उल्टी हो गई और गाड़ी पानी में डूब गई। दोनों ने गाड़ी का शीशा तोड़ने की भी कोशिश की और बाहर निकलने का भी प्रयास किया। राकेश ने गाड़ी बंद होने के बाद अपने परिजनों को रात 11 बजकर 32 मिनट पर फोन किया कि उनको सब कुछ घूमता हुआ दिखाई दे रहा है कुछ सैकेंड के बाद उनका फोन बंद हो गया।

कैसे हुई घटना

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और बड़ी मुश्किल से दोनों के शव को बाहर निकाला। दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। दोनों युवकों की मौत के बाद गांव में मातम छा गया। घटना का पता लगते ही भारी संख्या में उमरा गांव के ग्रामीण सिविल अस्पताल में पहुंचे। बताया जा रहा है कि पहलवान राकेश मलिक की उम्र 24 वर्ष है। पहलवान राकेश उमरा गांव में ही प्रैक्टिस करता है। दूसरे युवक डॉक्टर सतीश मलिक की उम्र 33 वर्ष है और वह विवाहित हैं और उसका एक लड़का और एक लड़की है। पुलिस ने आज गाड़ी को क्रेन की सहायता से ड्रेन से बारह निकाला। फिल्हाल दोनों के शवों का हांसी के नागरिक हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। एक अन्य घटना में सोमवार दोपहर को राकेश कुमार अपनी पत्नी तरुणा और अपने पुत्र ओजस के साथ बाइक से अपने गांव खरखड़ा से हिसार किसी निजी काम से जा रहे थे। हांसी बाईपास के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक नाले में जा गिरी, साथ ही परिवार के तीनों सदस्य भी नाले में जा गिरे।

पीछे से आ रहे कांग्रेसी नेता तेलु राम जांगड़ा ने हादसा देख अपनी गाड़ी रोकी और उन्हें गंभीर हालत में हांसी के नागरिक हॉस्पिटल लेकर आए। कांग्रेसी नेता तेलु राम जांगड़ा और वार्ड न. 24 से जिला पार्षद का चुनाव लड़ रही कमलेश रंगा अपने चुनाव प्रचार करने शेखपुरा गए थे। शेखपुरा से चुनाव प्रचार करने के बाद वे अपना चुनाव चिह्न लेने हिसार जा रहे थे। उन्होंने जब हांसी बाईपास पर हादसा देखा, उसी समय उन्होंने गाड़ी रोककर घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उन्हें हिसार रेफर कर दिया, साथ ही हादसे की जानकारी परिजनों को दी। घायलों के परिजन हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचे। ओजस की उम्र करीब तीन साल है और तरुणा के पति राकेश कुमार ने बताया तरुणा करीब चार महीने की गर्भवती महिला है। डॉक्टरों ने तीनों का प्राथमिक इलाज कर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here