Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

Hisar News
Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

हिसार/हांसी (सच कहूँ/संदीप सिंहमार/मुकेश)। Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव ढाणी महाराजपुर व मुंढाल के बीच एक कार नियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान महम के गांव ढाणी महाराजपुर निवासी संदीप,अनिल व तैसी के रूप में हुई है। तीनों दोस्त एक कर में सवार होकर बनी महाराजपुर से हांसी की तरफ जा रहे थे। Hisar News

सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद बस थाना पुलिस के मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया। इस हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी। अनिल ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। इसी प्रकार तीसरे घायल तैसी को भी गंभीर अवस्था में हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया था। पर जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। लेकिन तैसी की भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। Hisar News

पुलिस ने मृतक संदीप व अनिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल व तैसी के शव को हिसार के महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल के शवग्रह में रखवाया है। इस मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। बास थाने के सब इंस्पेक्टर प्रवीण ने बताया कि गांव मुंढाल के पास एक कार नियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई थी। कार में तीन लोग सवार थे। सूचना मिलते ही उनके टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि तीनों मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा में राशन कार्ड से हटेंगे इन लोगों के नाम, सरकार ने जारी किया आदेश!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here