सिंधू को 39 लाख, मारिन 61.5 लाख के साथ सबसे महंगी खिलाड़ी

नयी दिल्ली:  रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को प्रीमियर बैडमिंटन लीग(पीबीएल) के दूसरे संस्करण के लिये बुधवार को हुई नीलामी में आश्चर्यजनक रूप से 39 लाख रूपये की कम कीमत मिली जबकि ओलंपिक स्वर्ण विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन 61.5 लाख रूपये की कीमत के साथ सबसे महंगी खिलाड़ी बन गयी।
पीबीएल के दूसरे सत्र की नीलामी में भारत के शीर्ष पुरूष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को 51 लाख रूपये की कीमत मिली जबकि रियो में पहले दौर में बाहर होने वाली सायना नेहवाल को 33 लाख रूपये की कीमत मिली।
सुंग जी ह्यून को 60 लाख रूपये और जान ओ जोर्गेनसन को 59 लाख रूपये मिले। (वार्ता)