दोराहा नहर में मिले जिंदा कारतूस, पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच की शुरु

Ludhiana News
दोराहा नहर में से मिले जिंदा कारतूस।

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। लुधियाना (Ludhiana) की दोराहा नहर में गोताखोरों को एक थैले में काफी संख्या में जिंदा कारतूस मिले हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूसों को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। दरअसल, शुक्रवार को गोताखोर गुरप्रीत सिंह और घनइया तैराकी कर रहे थे। उसी दौरान नहर में एक थैला मिला। चेक करने पर उसमें जिंदा कारतूस थे। गोताखोरों ने तुरंत इसकी सूचना सरपंच और पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और कारतूस से भरा थैला कब्जे में ले लिया। सरपंच ने बताया कि थैले में करीब 400 से 500 गोलियां थी।

डीएसपी हरसिमरन सिंह ने बताया कि नहर (Doraha Canal) से जंग लगा पहले पुराना राउंड मिला था। इसके बाद जब गोताखोरों ने और तलाश की तो ये बड़ी संख्या में जंग लगे रोंद मिले है। जिनकी संख्या 100 के करीब है। फिलहाल अभी कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। नहर में सर्च करवाई जा रही है ताकि कोई और हथियार या कारतूस मिलते हैं तो उन्हें कब्जे में लिया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। नहर में कारतूस किसने और क्यों फैकें हैं, इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ें:– मणिपुर में शांति व्यवस्था हेतु गुरिल्लों के प्रयोग का सुझाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here