मारपीट करने वाले 9 आरोपियों पर पर्चा दर्ज

Patiala News
Patiala News: पटियाला में सिनेमा के मालिक और प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। थाना सदर पुलिस (Police) ने मारपीट करने वाले 9 आरोपियों पर पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी एसआई जुगराज सिंह ने बताया कि उनको ओमप्रकाश वास लालोवाली ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने बस अड्डा पर दुकान बनाई हुई है। जहां 10 सितंबर को गांव की पंचायत द्वारा फिरनी पर पहरा लगाया हुआ था। जहां पर रात करीब 11 बजे अचानक तीन मोटरसाइकिलों पर 6 नौजवान आए जिनको उनके द्वारा रोकने का इशारा किया तो उनके पास लाठियां थी जिससे उन्होंने उनकी मारपीट करनी शुरु कर दी। शोर पड़ने पर आरोपी अपने-अपने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों गुरबाज सिंह वासी लक्खे के उताड़, गुरजंट सिंह वासी लाधुका, सिमरनजीत सिंह वासी भंबा वट्टू, बिट्टू, सुखदेव सिंह, थम्मी वासी लालोवाली और 3 अज्ञात व्यक्तियों पर पर्चा
दर्ज कर लिया है। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– रसद विभाग ने की कार्यवाही, दर्जनों सिलेंडर तथा मोटरें जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here