नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या के मामले में पति व पंचायत मैंबर सहित 4 लोगों पर पर्चा दर्ज

Abohar

सचकहूँ /सुधीर अरोड़ा
Abohar। फाजिल्का के गांव डंगरखेडा में ससुरालियों से तंग आकर गत दिवस नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में थाना खुईखेडा पुलिस ने उसके पति सहित कुल 4 लोगों पर पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी अंग्रेज सिंह ने बताया कि उनको संजय कुमार वासी निहाल खेडा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कल सुबह 10.53 बजे उसे एक फोन कॉल आई कि उसकी बहन ममता रानी पत्नी विजय कुमार ने अपने गले में चुन्नी डालकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है क्योंकि उसकी बहन को उसका ससुराल परिवार दाज दहेज और अपने मायके से पैसे लेकर आने संबंधी तंग परेशान करता था, जिस के चलते उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है।

वहीं पुलिस द्वारा मरने से पहले लिखे गए सुसाईड नोट तथा उसके भाई के संजय के बयानों पर पुलिस ने मृतका के पति विजय कुमार, ससुर सोहन लाल, सास मुन्नी देवी और पंचायत मैंबर लाला राम वासी डंगरखेडा के खिलाफ भांदस की धारा 304बी, 498ए, 201 के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया है। इधर आज सरकारी अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here