हमसे जुड़े

Follow us

16.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान हत्या के मामल...

    हत्या के मामले में डेढ़ माह बाद दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी

    Case registered in murder case sachkahoon

    अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के वार्ड नं 23 में करीब डेढ़ माह पहले हुई युवक की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक की माँ जयकौरी नायक ने इस्तगासा पेश किया था जिसके आधार पर महिला व एक युवक सहित कई जनो पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने गत 27 अगस्त 2021 को देशराज पुत्र कृष्णलाल नायक को जबरन जहर पिला दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी। इस्तगासे के अनुसार देशराज 25 अगस्त को नशा मुक्ति केंद्र से घर आया था। देशराज 27 अगस्त की रात रामगढ़ जाने के लिए घर से निकला था तथा रास्ते के लिए भोजन व कपड़े पैक करके ले गया लेकिन रात को करीब 10 बजे गौरव चूचरा और एक महिला देशराज को बेहोशी की अवस्था में घर के बाहर छोड़कर चले गए। इसी बीच देशराज की मां व भाई विनोद घर से बाहर निकले तो देखा कि गौरव चूचरा निवासी अनूपगढ़ व महिला जा रहे हैं। बेहोशी अवस्था में परिवार वाले देशराज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्री गंगानगर के लिए रेफर कर दिया गया एवं श्रीगंगानगर जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    श्रीगंगानगर। पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गजसिंहपुर थाना प्रभारी इमरान ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कल देर शाम को चक 36-बीबी मोडां के अड्डे के पास हवलदार ईश्वरसिंह ने श्रवन राम निवासी चक 11 एफएफ को 12 बोर के एक अवैध देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।