हिमाचल में भारी बारिश की संभावना, एडवाइजरी जारी

Heavy rain likely in Himachal sachkahoon

शिमला (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बारिश, ओलावृष्टि और जनजातीय जिले लाहुल स्पीति, किन्नौर और चंबा जिले के पांगी और भरमौर की चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने 17 और 18 अक्तूबर को प्रदेश के दस जिलों में मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश-ओलावृटि का ऑरेंज अलर्ट जबकि दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चेतावनी के चलते मौसम खराब रहेगा और बर्फबारी होने के आसार हैं।

ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों और अन्य वाहन चालकों से एहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी की है और कहा कि लोग अनावश्यक यात्रा करने से बचें। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वे आने वाले समय में भी इस तरह के प्रतिकूल मौसम के दौरान लाहौल का रुख न करें। मनाली से सरचू नेशनल हाइवे तीन सर्दी के मौसम में वाहन चालकों के लिए भी परेशानी का कारण बन सकता है। ऐसे में प्रशासन के निर्देशों को गंभीरता से लें। उन्होंने पुलिस को भी इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। खराब मौसम के चलते प्रतिकूल परिस्थितियों में ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा।

शिमला 14.4 डिग्री तापमान

बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान केलांग में 4.8, शिमला 14.4, सुंदरनगर 13.3, भुंतर 11.2, कल्पा 7.0, धर्मशाला 16.2, ऊना 18.4, नाहन 21.1, केलांग 4.8, पालमपुर 15.5, सोलन 12.2, मनाली 9.6, कांगड़ा 15.4, मंडी 14.7, बिलासपुर 15.0, हमीरपुर 15.1, चंबा 12.4, डलहौजी 14.5 और कुफरी 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। इस प्रकार आज का अधिकतम तापमान उना में सबसे अधिक 36.0 डिग्री रहा जबकि डलहौजी में 19.3, चंबा 31.6, केलांग 19.8, धर्मशाला 27.2, कांगडा 33.1, सुंदरनगर 33.5, बिलासपुर 34.0, कल्पा 24.0, भुंतर 32.5, शिमला 25.8, सोलन 31.0 और नाहन में 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

केरल में भारी बारिश का कहर, 4 लोगों की मौत, 12 लापता

केरल में शनिवार को भारी बारिश से राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। घंटों तक मूसलाधार बारिश के बाद हालात इतने खराब हो गए कि कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई तो 12 लापता हैं। चिंतित राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और एयर फोर्स से मदद मांगी है। कोट्टयम में हुए भूस्खलन में 12 लोग लापता हो गए हैं तो इडुक्की में कार से सफर कर रहे लोग पानी में बह गए। बाद में इनका शव बरामद हुआ। दोनों की अभी पहचान नहीं हुई है। पथानामथिट्टा और कोट्टायम में भी दो लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने छह जिलों कोट्टायम, पथानामथिट्टा, त्रिशूर, एनार्कुलम, इडुक्की और पलक्कड़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।