सर्च अभियान: नशा तस्कर की झुग्गी में मिले 12.80 लाख नकद और गहने

Gurugram News
सेक्टर-10 में एक झुग्गी से मिली नकदी व जेवरात।

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। नशीले, मादक पदार्थ बेचने, रखने वालों के लिए खिलाफ गुरुग्राम पुलिस Gurugram Police ने सर्च अभियान चलाया। शुक्रवार को अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने इस दौरान नकदी से भरा ट्रंक और ज्वैलरी बरामद की। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-10 एरिया में स्थित झुग्गियों में नशीले/मादक पदार्थ रखने/बेचने का काम होता है। इस सूचना पर शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा इन झुग्गियों में सर्च आॅपेरशन चलाया। Gurugram News

अभियान के दौरान एक झुग्गी से 12 लाख 80 हजार रुपयों की नगदी, 4 किलो 370 ग्राम चांदी व कुछ सोने के आभूषण मिले, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार टीम द्वारा नकदी व सामान को लेकर जानकारी एकत्रित की जा रही है, ताकि और भी खुलासा हो सके। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– बीच-बचाव करने पहुंचे युवक का फोड़ डाला सर, हालत नाज़ुक मेरठ रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here