Vijay CBI Summon: चेन्नई। तमिलनाडु के करूर जिले में हुई भगदड़ (Karur Stampede Case) की घटना से जुड़े मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता विजय को समन जारी किया है। सीबीआई ने उन्हें इस प्रकरण में बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे। Tamil Nadu News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करूर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ एकत्र हो गई थी, जिसके कारण भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। जांच एजेंसी अब आयोजन से जुड़े सभी पहलुओं, अनुमति प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था की भूमिका की पड़ताल कर रही है।
सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि समन जारी करने का उद्देश्य घटना से संबंधित तथ्यों को स्पष्ट करना और कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े जिम्मेदार पक्षों की भूमिका को समझना है। फिलहाल जांच जारी है और एजेंसी अन्य संबंधित व्यक्तियों से भी पूछताछ कर सकती है। इस मामले में टीवीके या विजय की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। Tamil Nadu News















