सीबीएसई बोर्ड एग्जाम: 12वीं में हिंदी कोर व हिंदी इलेक्टिव तो दसवीं में विभिन्न लैंग्वेज की हुई परीक्षा

पेपर के बाद खुश नजर आए विद्यार्थी, बोले-आसान था पेपर

  • राजकीय मॉडल स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी दी पहली बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। वैकल्पिक के पश्चात 12वीं कक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षा आज से शुरू हुई। सोमवार को हिंदी कोर व हिंदी इलेक्टिव विषय की परीक्षा जिलेभर में बनाए गए 19 परीक्षा केंद्र पर हुई। वहीं दसवीं कक्षा में वैकल्पिक विषयों के तहत अरबी, तिब्बती, फें्रच, जर्मन, रूसी, फारसी, नेपाली, लिम्बो, रशियन, पैरासिन, नेपाली, लेप्चा भाषा सहित कर्नाटक संगीत विषय की परीक्षा हुई।

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में हरियाणा के दूसरे सीएम राव बीरेंद्र सिंह की स्मृति में डाक टिकट जारी

इस बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा दसवीं व बारहवीं कक्षा में 10,394 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जिनमें 10वीं के 5135 व 12वीं के 5259 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार जिले के 7 राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 2015 विद्यार्थी भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे रहें हैं। जिनमें 660 दसवीं व 1355 बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा अवधि का समय दो घंटे है और परीक्षा 10: 30 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 12:30 बजे समाप्त हुई। वहीं परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर काफी प्रोत्साहित नजर आए और परीक्षा शुरू होने से करीब एक घंटा पहले ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए। वहीं परीक्षा के बाद बच्चे आगामी परीक्षा को लेकर चर्चा करते नजर आए।

पेपर आसान, लेकिन लेंथी था

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राएं अंशिका व कोमल ने बताया कि उनका आज 12वीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर था और पेपर सिलेबस के अकॉर्डिंग आया था, लेकिन थोड़ा लेंथी ज्यादा था। वहीं जीआरजी स्कूल के परीक्षार्थी दक्ष ने बताया कि पेपर का लेवल सही था और उनके इस एग्जाम में अच्छे अंक आएंगे।

आज इन विषयों की होगी परीक्षा

12वीं कक्षा में मंगलवार को वैकल्पिक विषयों में फूड प्रोडक्शन, आॅफिस प्रोसीजर एंड प्रैक्टिस, डिजाइन व डाटा साइंस विषय की परीक्षा होगी। जबकि 10वीं कक्षा की अगली परीक्षा 24 फरवरी को उर्दू कोर्स ए, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मराठी, गुजराती, मणिपुरी व उदूर्कोर्स बी की होगी। दसवीं कक्षा के मुख्य विषय इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर का पेपर 27 फरवरी को है। जबकि 12वीं कक्षा का इंग्लिश इलेक्टिव व इंग्लिश कोर का पेपर 24 फरवरी को है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here