सीबीएसई रिजल्ट- इंटर में प्रिया व वैभवी, तो हाईस्कूल में वाणी व सूर्यांश बने जिला टॉपर

Firozabad News
Firozabad News सीबीएसई रिजल्ट- इंटर में प्रिया व वैभवी, तो हाईस्कूल में वाणी व सूर्यांश बने जिला टॉपर

फिरोजाबाद । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई बोर्ड ) के इंटर तथा हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आज मंगलवार को दोपहर में घोषित कर दिया गया । इसमें टॉपर की श्रेणी में लड़कियों ने बाजी मारी । द एशियन सीनियर सेकंडरी स्कूल शिकोहाबाद की इंटरमीडिएट की छात्रा प्रिया ने जनपद में प्रथम स्थान पाया है, वहीं सेंट जॉन्स स्कूल फिरोजाबाद की छात्रा वैभवी गर्ग ने भी 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं । मोहल्ला मेहराबाद निवासी प्रिया के पिता संजीव कुमार साल 2020 में आर्मी में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि मां गायत्री देवी गृहणी हैं । छात्रा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक पाए हैं। वह आगे एसएससी के द्वारा आईएएस बनाकर देश की सेवा करना चाहती है। स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र सिंह यादव, राजेश यादव, आशुतोष वर्मा, शिवनाथ यादव, ब्रजेश कुमार , प्रमेंद्र यादव आदि ने खुशी जताई है। वहीं सेंटजोंस स्कूल की छात्रा वैभवी गर्ग ने सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में 99 फीसदी अंक पाकर जिले में नाम रोशन किया है। उसे अंग्रेजी और अर्थशास्त्र में 100 फीसदी अंक, गणित में 97, अंकाउट और बिजनेस स्टडी में 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वैभवी गर्ग सरक्यूलर रोड निवासी चूड़ी व्यवसायी सौरभ गर्ग की पुत्री हैं। छात्रा ने बताया कि वह सीए बनना चाहती है। वैभवी ने हाईस्कूल में 98.6 फीसदी अंक हासिल किए थे।]

इधर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( सीबीएसई बोर्ड ) में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम में किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजाबाद की छात्रा वाणी माथुर ने 98.8 फ़ीसदी तथा किड्स कार्नर के दूसरे छात्र सूर्यांश गुप्ता ने भी 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दोनों जिला टॉपर बने । उनकी इस सफलता पर स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर मयंक भटनागर , रूपाली भटनागर तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाऑ ने खुशी जाहिर की है। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले द एशियन स्कूल की छात्रा मोहिनी का सपना है कि वो नीट परीक्षा पास कर डॉक्टर बन लोगों की सेवा कर सके । छात्रा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 98.6 अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा के पिता दिलीप कुमार कृषक है । मोहिनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता के साथ ही शिवानी दीदी को दिया है। मोहिनी तीन बहिनें है ।