शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “हैप्पी क्लासरूम” पर आधारित CBSE कार्यशाला का सफल आयोजन

Mirapur News
Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “हैप्पी क्लासरूम” पर आधारित CBSE कार्यशाला का सफल आयोजन

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: कस्बे के शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तत्वावधान में “हैप्पी क्लासरूम” विषय पर एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यशाला की रिसोर्स पर्सन दीपयंती चौधरी रहीं, जिन्होंने पूरे सत्र के दौरान शिक्षकों को सक्रिय, संवादात्मक एवं व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से व्यस्त बनाए रखा। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सकारात्मक सोच, भावनात्मक संतुलन, सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार और आनंदपूर्ण शिक्षण वातावरण के माध्यम से कक्षा को “हैप्पी क्लासरूम” बनाया जा सकता है। कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य, विद्यार्थियों की भावनात्मक आवश्यकताओं को समझने तथा शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को रोचक और प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया। Mirapur News

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने कहा कि आज के समय में अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों का मानसिक एवं भावनात्मक विकास अत्यंत आवश्यक है। ऐसी कार्यशालाएँ शिक्षकों को नई सोच और नवीन शिक्षण पद्धतियों से जोड़ती हैं। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने CBSE द्वारा आयोजित इस उपयोगी कार्यशाला के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों का सतत प्रशिक्षण ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आधारशिला है।

कार्यशाला के सफल आयोजन में विद्यालय की कोर्डिनेटर दीप्ति व्यास एवं कृति शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायक एवं व्यवहारिक बताया तथा इसे अपनी दैनिक शिक्षण प्रक्रिया में अपनाने का संकल्प लिया। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– Railway News: दोहरीकरण के कारण भिवानी रोहतक रूट पर रेल यातायात प्रभावित