सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ विनय तिवारी ने सुनी जनसमस्याएं

Kairana News
Kairana News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ विनय तिवारी ने सुनी जनसमस्याएं

कार्यक्रम में विभिन्न मामलों से सम्बंधित 43 प्रार्थना-पत्र हुए प्राप्त, पांच शिकायतों का मौके पर ही हुआ निस्तारण

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 43 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

शनिवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने की। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 43 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पांच शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष प्रार्थना-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। Kairana News

सीडीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायतों के धरातलीय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। इस दौरान एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार सतीश यादव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Flood News: मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में बाढ़ का कहर, 105 लोगों को सेना ने बचाया