राशन वितरित कर मनाया स्थापना दिवस

सिलवाला खुर्द (सच कहूँ न्यूज)। सिलवाला खूर्द के गांव मेहरवाला में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सहायता केंद्र पर गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन कर ब्लॉक का स्थापना दिवस मनाया गया। ब्लॉक भंगीदास राजेंद्र इन्सा ने पवित्र नारा बोलकर नामचर्चा की शुरुआत की। विनती का शब्द प्रेमी भूपगिरी इन्सां ने बोला जबकि ग्रन्थ की व्याख्या प्रेमी महावीर इन्सां ने की। नामचर्चा के दौरान जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गया।

इस मौके पर ब्लॉक जिम्मेवार मेजर सिंह इन्सां, गुरसेवक इन्सां, सुखनायब सिंह इन्सां, स्वराज सिंह इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, जसप्रीत सिंह इन्सां, गगन इन्सां, लाभसिंह इन्सां, सुखवीर सिंह इन्सां, गुरपाल इन्सां, गुरजंट सिंह इन्सां, भोलासिंह इन्सां, सुखचैन इन्सां, जोगा इन्सां, गुरवीर इन्सां, रेशम इन्सां, हर्षदीप सहित काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। ब्लॉक की आगामी नामचर्चा 9 जून को अनामी धाम लालपुरा में होगी। उसके बाद 2 जुलाई को नामचर्चा गांव भूरानपुरा में प्रेमी गोपीराम इन्सां के घर रखी गई है।

प्रेमी रवि कुमार इन्सां निवासी बून्दी के नव निर्मित आवास की खुशी में गुरुवार को नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोटा, बूंदी, माटून्दा व आस-पास के गांवों से काफी तादाद में साध-संगत नामचर्चा में पहुंची। इस अवसर पर आश्रम के सेवादार केवल सिंह इन्सांं, 45 मेम्बर अजय सिंह इन्सां, हरीओम इन्सां, आईटी सेवादार बलभद्र इन्सां, 15 मेम्बर रामबिलास इन्सां, बून्दी ब्लॉक भंगीदास हेमराज इन्सां, बून्दी ब्लॉक के 15 मेम्बर तथा सैकड़ों की तादाद में साध-संगत उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here