प्रीत नगर में नामचर्चा आयोजित, 18 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी मार्ग स्थित प्रीत नगर गली नंबर 12 में बुधवार शाम ब्लॉक कल्याण नगर की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी तादाद में ब्लॉक के विभिन्न गांवों व जोनों की साध-संगत ने भाग लिया। नामचर्चा की समाप्ति पर ब्लॉक फूड बैंक से 18 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया। इसके अलावा इस दौरान दैनिक सच कहूँ समाचार पत्र के विजेता पाठकों को इनाम वितरित किए गए। बुधवार शाम साढ़े 6 बजे ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां ने इलाही नारा लगाकर मासिक नामचर्चा की शुरूआत की। इसके पश्चात कविराजों ने शब्दवाणी के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। तदुपरांत ब्लॉक कमेटी ने साध-संगत को 139 मानवता भलाई कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ में साध-संगत को ब्लॉक में चल रहे अखंड सिमरन में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया गया। इस दौरान ब्लॉक कमेटी के जिम्मेवारों ने मई महीने में किए गए मानवता भलाई कार्यो के बारे में साध-संगत को जानकारी दी गई। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे साध-संगत ध्यानपूवर्क सुना। नामचर्चा की समाप्ति पर 18 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का कच्चा राशन बांटा गया। इस सेवा कार्य में 45 मैंबर सूबेदार रामपाल फौजी व मरिया मैम ने अपना आर्थिक सहयोग किया।

सच कहूँ साध-संगत के लिए सतगुरु का अनमोल तोहफा

नामचर्चा के दौरान उपस्थित साध-संगत को सच कहूँ समाचार पत्र लगाने के लिए प्रेरित करते हुए ब्लॉक कमेटी ने कहा कि सच कहूँ सतगुरु का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है। जिसमें सुबह-सवेरे देश दुनियां की खबरों के साथ रूहानियत से सरोबार करते पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचन पढ़ने को मिलते है। इसके अलावा देश-विदेश में साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों से भी साध-संगत रूबरू होती है। इसलिए सभी को अपने घरों में सच कहूँ जरूर लगाना चाहिए।

विजेता पाठकों को मिले इनाम

नामचर्चा की समाप्ति पर ब्लॉक कमेटी के जिम्मेवारों व सच कहूँ एजेंसी होल्डर द्वारा दैनिक सच कहूँ समाचार पत्र के विजेता पाठकों को इनाम वितरित किए गए। इनमें विमला इन्सां व सतीश इन्सां को तीसरे पुरस्कार के रुप में प्रेस दिया गया। इसके अलावा विपिन इन्सां, रचना इन्सां, बलदेव फौजी, दलीप फौजी, विक्रम 45 मैंबर, प्रदीप इन्सां, सुखनाम, अजैब सिंह पटवारी, कृष्ण सिपाही, राजेश कुमार, कृष्ण लाल, पुष्पा इन्सां, प्रेम नाथ, नरेश कुमार, ममता इन्सां, सुरेश इन्सां, बुध सिंह, बहन सुखविन्द्र इन्सां व जनक शर्मा को चौथा पुरस्कार के रूप में चॉपर (चटनी बनाने वाला) दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।