हैचरी फार्म बना लोगों के लिए आफत, लोगों ने फार्म पर जड़ा ताला

  • गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम, मौके पर पहुंचे एसडीएम, एसडीओ
  • बोले: सोमवार को जारी करेंगे हैचरी फार्म को बंद करने का नोटिस

सच कहूँ/राजू
ओढां। गांव खुईयांनेपालपुर, कर्मगढ़ व पीरखेड़ा के ग्रामीणों ने खुईयांनेपालपुर व कर्मगढ़ के मध्य बने एक मुर्गी हैचरी फार्म पर ताला जड़ते हुए रोड जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण सड़क के बीचोंबीच टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक उनकी समस्या के हल का ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। सूचना के बाद प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हिसार से एसडीओ, एसडीएम कालांवाली, कानूनगो व बडागुढ़ा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। गौरतलब हो कि बीते 15 दिन पूर्व भी ग्रामीणों ने हैचरी फार्म के समक्ष धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदूषण बोर्ड के एसडीओ सुनील श्योराण ने फार्म संचालकों को 15 दिन का शो काज नोटिस जारी किया था। वीरवार को धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सिकंदर सिंह रोड़ी सहित यूनियन के अन्य सदस्यों ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का साथ दिया।

हवा के रुख के साथ फैलती है बदबू

ग्रामीण मेजर सिंह, हरदेव सिंह, कृष्णा बाई आदि ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ये हैचरी फार्म साथ लगते कई गांवों के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। उन्होंने बताया कि हवा के रुख के साथ बदबू फैलने के कारण लोग रात को सो भी नहीं पाते और वे बीमार रहते हैं। ऐसे में उन्हें सांस लेना भी दुश्वार साबित हो रहा है। वहीं आंगनवाड़ी केंद्र में हेल्पर का कार्य करने वाली राजकौर ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में खाना बनाते समय मक्खियों की भरमार हो जाती है।

अधिकारी बोले: सोमवार को जारी करेंगे फार्म को बंद करने का नोटिस

प्रदर्शन की सूचना के बाद एसडीएम सरसा जयवीर यादव, हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हिसार के एसडीओ कपिल श्योराण, कानूनगो हरीश कुमार व बडागुढ़ा थाना प्रभारी जयभगवान मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने स्वयं हैचरी फार्म का निरीक्षण करते हुए स्थिति बारे जाना। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को पूरी समस्या बारे अवगत करवाते हुए एक स्वर में कहा कि ये हैचरी फार्म बंद होना चाहिए। लोगों की सुनने के बाद एसडीएम ने एसडीओ कपिल को विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीओ ने एसडीएम को अवगत करवाया कि फार्म संचालक को 20 मई को शो काज नोटिस दिया हुआ है। सोमवार को फार्म संचालक को फार्म बंद करने का नोटिस जारी कर दिया जाएगा। एसडीएम के इस आश्वासन के बाद ग्रामीण करीब 6 घंटे बाद रोड खोलते हुए वापस लौट गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।