मेरठ में गूंजा राम-नाम, जरूरतमंदों को राशन वितरण कर मनाया महा परोपकार माह

फाजलपुर (रकम सिंह)। महा परोपकार महा गुरु गद्दी नशीनी महा के उपलक्ष में आज फाजलपुर ब्लॉक की स्पेशल नाम चर्चा लखवाया नाम चर्चा घर पर आयोजित की गई। डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालुओं के लिए हर दिन हर महीना मानवता सेवा के लिए समर्पित रहता है, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा 142 मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हैं, साध संगत हर रोज अपने-अपने क्षेत्रों में समय एवं जरूरत के अनुसार इंसानियत को जिंदा रखने के लिए मानवता भलाई के कार्यों को गति प्रदान करते रहते हैं।

यह भी पढ़े:- नया दिन नई सोच के साथ शुरू करें, Saint Dr. MSG के ये रूहानी वचन

आज भी इस अवसर पर ब्लॉक फाजलपुर मेरठ कैंट के सेवादारों द्वारा 7 जरूरतमंद भाई बहनों को एक माह का राशन निशुल्क प्रदान किया गया, इस अवसर पर नाम चर्चा का आयोजन भी किया गया नाम चर्चा का संचालन ब्लॉक भंगीदास सुमित इन्सां द्वारा किया गया। कविराज भाई अखिल इन्सां, राजेंद्र इन्सां, मास्टर देशराज जी इन्सां, विपिन इन्सां, सनी इन्सां, राकेश इन्सां आदि द्वारा पूजनीय गुरु जी द्वारा रचित शब्दवाणी के ग्रंथों से गुरु प्रथाएं प्रेम प्रथाएं शब्द साध-संगत को सुनाएं। 15 मेंबर धर्मपाल इन्सां मोदीपुरम द्वारा ग्रंथ में से गुरु की आवश्यकता प्रत्येक क्षेत्र में होती है प्रकरण पढ़कर साध संगत को सुनाया। नाम चर्चा के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।