“शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस का उत्सव”

Miranpur News
Miranpur News: "शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस का उत्सव"

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक उत्सव का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण दिन पर, विद्यार्थियों ने पृथ्वी की सुरक्षा और संरक्षण की महत्वता पर जागरूकता बढ़ाई। कक्षा नौ की छात्रा तिथि शर्मा ने एक उत्कृष्ट भाषण दिया, जिसमें उन्होंने पृथ्वी की महत्ता और इसके संरक्षण के लिए हमारी जिम्मेदारी को बताया। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने भी विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस की महत्ता को समझाने के लिए संबोधित किया। Miranpur News

उन्होंने इस मौके पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की अद्भुतता को समझाने के लिए एक उत्तम विषय प्रस्तुत किया।चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा और डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।यह उत्सव विद्यालय के पर्यावरण जागरूकता को बढ़ाने और समुदाय के सदस्यों को पृथ्वी के संरक्षण में योगदान करने के लिए एक अच्छा मंच साबित हुआ। इस अद्भुत प्रयास के लिए स्कूल प्रशासन और छात्रों को हार्दिक बधाई। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– सिपाही की बेटी ने जिले में सातवां स्थान हासिल कर लहराया परचम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here