Bulandshahr: कब्रिस्तान की हदबंदी जेसीबी से क्षतिग्रस्त, कब्रिस्तान में बनी दो क़ब्र भी हुईं क्षतिग्रस्त

Bulandshahr
Bulandshahr कब्रिस्तान की हदबंदी जेसीबी से क्षतिग्रस्त, कब्रिस्तान में बनी दो क़ब्र भी हुईं क्षतिग्रस्त

मुस्लिमो ने दी पुलिस को लिखित तहरीर

Bulandshahr/औरंगाबाद। स्थानीय बालका रोड स्थित समर्थ भारती इंटर कालेज के सामने मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की हदबंदी को शनिवार की रात्रि में अज्ञात लोगों ने जेसीबी चला कर नष्ट करने का प्रयास किया । जेसीबी की चपेट में आकर दो पुरानी कब्रें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

रविवार की सुबह लोगों ने कब्रिस्तान की हदबंदी क्षतिग्रस्त देखी तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। स्याना रोड निवासी गुड्डू सैफी ने फोन पर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पाया कि अंजाने में जेसीबी निकलकर गयी जिससे हदबंदी को क्षति पहुंची है। थाना प्रभारी ने शीध्र ही यथा स्थिति कायम कराने का आश्वासन दिया। पुलिस जेसीबी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here