DA Hike 2025: नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 अक्तूबर (बुधवार) को देशभर के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया। सरकार ने महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय से केंद्र सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को अतिरिक्त आर्थिक लाभ मिलेगा। संशोधित महंगाई भत्ता नवंबर माह से लागू होकर दिवाली से पहले वेतन और पेंशन में शामिल किया जाएगा। DA Hike
विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच यह कदम कर्मचारियों की आय में सुधार करेगा तथा उपभोक्ता खर्च में भी वृद्धि ला सकता है। सरकार का कहना है कि इस निर्णय से करोड़ों परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और त्योहारी सीज़न में बाजार को भी गति मिलेगी। DA Hike