EPFO Incentive Amount: चंडीगढ़। देश में रोज़गार के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने “एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ईएसआई) योजना” की शुरुआत की है। इस योजना की जानकारी देते हुए पंजाब और हिमाचल प्रदेश ज़ोन के अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि (ईपीएफ) आयुक्त राजीव बिष्ट ने बताया कि यह योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक लागू रहेगी। योजना का संचालन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा किया जाएगा। EPFO New Scheme
इस योजना के अंतर्गत नए रोजगार सृजन पर प्रोत्साहन दिया जाएगा और इसका लाभ विशेष रूप से पहली बार नौकरी में शामिल हो रहे युवाओं को मिलेगा। ऐसे सभी युवा, जिनकी मासिक वेतन 1 लाख रुपये तक है और जो ईपीएफओ में पंजीकृत हैं, उन्हें सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्हें एक माह के ईपीएफ वेतन (अधिकतम 15,000 रुपये) के बराबर प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी जाएगी।
“योजना युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम”
राजीव बिष्ट ने बताया, “यह योजना सरकार द्वारा युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। 1 अगस्त 2025 के बाद नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, जो नियोक्ता (Employers) नए कर्मचारियों की नियुक्ति करेंगे, उन्हें भी 3,000 रुपये प्रति माह की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह सहायता दो वर्षों तक मिलेगी। विशेष रूप से उद्योग (मैन्युफैक्चरिंग) क्षेत्र से जुड़े नियोक्ताओं को यह लाभ चार वर्षों तक उपलब्ध रहेगा।”
इसके अलावा, सरकार इस योजना के अंतर्गत युवाओं को वित्तीय साक्षरता (फाइनेंशियल लिटरेसी) का प्रशिक्षण भी देगी। प्रोत्साहन की दूसरी किस्त प्राप्त करने से पूर्व यह प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में बचत एवं आर्थिक नियोजन की समझ विकसित करना है। राजीव बिष्ट ने कहा कि यह योजना देश में नए रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है और इससे नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। EPFO New Scheme
Bharat Bandh Update: आज सभी बैंक बंद रहेंगे? राष्ट्रव्यापी भारत बंद का आह्वान!